संघ के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर माधव बस्ती, नर्मदापुरम में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन ने संपूर्ण क्षेत्र को भगवामय वातावरण से भर दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकों की सहभागिता रही और आयोजन ने सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रभावना को सशक्त रूप से अभिव्यक्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे भव्य स्नान रैलियों के साथ हुई। राजा मोहल्ला, जगदीशपुरा, सेठानी घाट, नारायणपुर, भीलपुरा एवं बी.टी.आई. क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से मातृशक्ति, महानुभावों एवं बच्चों द्वारा अलग-अलग रैलियाँ निकाली गईं। ये रैलियाँ जुमेरात स्थित काली मंदिर में एकत्रित हुईं, जहाँ से सभी एक विशाल भगवा रैली के रूप में आगे बढ़े। पूरे मार्ग में उत्साह, अनुशासन और भक्तिभाव का दृश्य देखने को मिला।
युवाओं की टोलियों में बजरंग अखाड़ा के साधकों ने उत्कृष्ट विद्यालय में एकत्र होकर अपने शौर्य, अनुशासन और सामूहिक सामर्थ्य का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ देखा। संत, विप्र समाज एवं धर्माचार्यों के सान्निध्य में भारत माता के पूजन-अर्चन के साथ विराट हिंदू सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ हुआ।
इसके पश्चात माधव बस्ती के कलाकारों द्वारा संघ के राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनसे पूरा वातावरण प्रेरणा और भावनात्मक ऊर्जा से भर गया।
कार्यक्रम में अतिथि धर्माचार्य आचार्य श्री सोमेश परसाई ने अपने उद्बोधन में कहा कि धर्म का पालन करते हुए समाज सेवा करना प्रत्येक सनातनी का दायित्व है। उन्होंने सनातन मूल्यों को आत्मसात कर अपनी परंपराओं से भावी पीढ़ी को जोड़ने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।
मुख्य वक्ता के रूप में जिला सह कार्यवाह श्री बलराम यादव ने संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित हिंदू सम्मेलन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का प्रमुख लक्ष्य हिंदू समाज में राष्ट्र चेतना, सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रीय भावना को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन समाज को उसके संस्कारों, परंपराओं और मूल्यों से जोड़ते हुए संगठन, समरसता और सेवा भाव को मजबूत करता है। इसके माध्यम से हिंदू समाज में एकजुटता, राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध और आने वाली पीढ़ी में संस्कार एवं आत्मगौरव का संचार किया जा रहा है, जिससे एक सशक्त, समन्वित और राष्ट्रनिष्ठ समाज का निर्माण संभव हो सके।
हिंदू सम्मेलन में मातृशक्ति की बड़ी संख्या में सहभागिता रही, जिससे आयोजन की भव्यता और प्रभावशीलता और अधिक बढ़ गई। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में श्री स्वामी नर्मदा मुनि, श्री स्वामी नर्मदादास, श्री धनंजय जी नारायण, महंत बलरामदास जी, आचार्य श्री आयुष जी आर्य, श्री नीरजेश त्रिपाठी, श्री कोमल प्रसाद जी तावड़िया तथा हिंदू सम्मेलन समिति के संयोजक श्री चंद्रकांत जी अग्रवाल उपस्थित रहे। इसके साथ ही सकल हिंदू सम्मेलन समिति माधव बस्ती के सदस्य एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने आयोजन को सफल बनाया।