विराट हिंदू सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, कलश यात्रा, पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सहभोज के साथ आयोजन संपन्न

18 Jan 2026 18:47:35

1
 
राघोगढ़ जिले के उमर थाना मंडल अंतर्गत ग्राम झुकरा में विराट हिंदू सम्मेलन अत्यंत भव्य, अनुशासित और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। सम्मेलन में आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए, जिससे पूरा क्षेत्र धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रभाव से सराबोर दिखाई दिया।
 
सम्मेलन के अवसर पर मंडल के पांच अलग-अलग ग्रामों से विशाल कलश यात्राएं निकाली गईं। ये यात्राएं सागोडीया की पठार पर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर एकत्रित हुईं। कलश यात्राओं में मातृशक्ति, युवाओं और प्रौढ़ वर्ग की उल्लेखनीय सहभागिता रही, जिससे आयोजन की गरिमा और भव्यता और बढ़ गई।
 

2 
कार्यक्रम का शुभारंभ विधि-विधानपूर्वक भारत माता पूजन, तुलसी पूजन एवं कन्या पूजन के साथ किया गया। इन पूजनों के माध्यम से राष्ट्रभक्ति, पर्यावरण संरक्षण और नारी शक्ति के सम्मान का सशक्त संदेश दिया गया। वक्ताओं के उद्बोधन से पूर्व प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को भक्तिमय और राष्ट्रभाव से ओतप्रोत कर दिया।
 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सह प्रचारक श्री प्रेम शंकर जी का प्रेरणादायी उद्बोधन प्राप्त हुआ। उन्होंने हिंदू समाज की एकता, संगठन और समरसता पर बल देते हुए संघ के पंच परिवर्तन— सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्यों— पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया।

3 
 
ग्रामीण जनों द्वारा मुख्य अतिथि का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपरा और गौरव के प्रतीक स्वरूप तीर-कमान का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
 
कार्यक्रम में मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रीमती अर्चना जादौन ने कुटुंब प्रबोधन विषय पर अपने विचार रखते हुए नारी शक्ति की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सशक्त परिवार व्यवस्था ही सशक्त समाज की आधारशिला होती है।
 
वहीं श्री रामानंद संत आश्रम के महंत महाप्रभु दास जी ने भगवान श्रीराम के आदर्शों और विचारों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम के चरित्र से समाज को नैतिक और सांस्कृतिक दिशा प्राप्त होती है।
 
कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम के पंडा एवं संत समाज की गरिमामयी उपस्थिति मंच पर रही, जिससे आयोजन की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा और अधिक सुदृढ़ हुई।
 
समापन अवसर पर भारत माता की भव्य आरती संपन्न हुई, जिसमें उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रभक्ति भाव के साथ सहभागिता की। इसके पश्चात सभी उपस्थित जनों ने सहभोज में सहभागिता कर सामाजिक समरसता का परिचय दिया।
 
कुल मिलाकर विराट हिंदू सम्मेलन ने क्षेत्र में सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक संगठन और राष्ट्रभावना को नई ऊर्जा प्रदान की।
Powered By Sangraha 9.0