किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

15 Sep 2025 16:55:12
BKS
 
 
भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में आज पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान हजारों की संख्या में किसान जिला मुख्यालयों पर एकत्र हुए और विभिन्न मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया।
 
किसान संगठन का कहना है कि वे पिछले कई दिनों से बिजली संकट, खाद की कमी, नकली कीटनाशक दवाओं और बीजों की समस्या, राजस्व संबंधी दिक्कतों और बीमा राशि के भुगतान में गड़बड़ियों को लेकर तहसील स्तर पर ज्ञापन दे रहे थे। इसके बावजूद शासन-प्रशासन द्वारा समस्याओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
 
भारतीय किसान संघ ने बताया कि कई जिलों में फसल बीमा राशि का भुगतान अब तक किसानों को नहीं किया गया है, जबकि जहां भुगतान हुआ है, वहाँ भी गंभीर विसंगतियाँ सामने आई हैं। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
 
आज के ज्ञापन में भारतीय किसान संघ ने उज्जैन में लागू किए गए लेंड पुलिंग एक्ट का भी विरोध जताया। संगठन ने साफ कहा कि वे किसी भी स्थिति में किसानों की जमीन सरकार को छीनने नहीं देंगे।
 
भारतीय किसान संघ ने सरकार से मांग की है कि किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए, बीमा राशि का पारदर्शी भुगतान सुनिश्चित किया जाए और नकली कृषि उत्पादों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
Powered By Sangraha 9.0