नशा मुक्त युवा ही बनेगा विकसित भारत की रीढ़” – केंद्रीय सह संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    11-Sep-2025
Total Views |

nasha mukti 
 
 
भैरुन्दा। नगर के रायसाहब भंवर सिंह महाविद्यालय में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा “नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत” अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय सह संगठन मंत्री श्री विनायक राव देशपांडे ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए युवाओं का नशामुक्त रहना अनिवार्य है। लेकिन विदेशी ताक़तें सुनियोजित षड्यंत्र के तहत भारतीय युवाओं को नशे के जाल में फँसाकर देश को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं।
 
उन्होंने कहा कि “संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 1.5 करोड़ से अधिक युवा नशे की चपेट में आ चुके हैं। यह नशा न केवल स्वास्थ्य और करियर को नष्ट कर रहा है, बल्कि समाज और संस्कृति को भी खोखला कर रहा है। पाकिस्तान और अन्य देशों से मादक पदार्थों की अवैध आपूर्ति इसी उद्देश्य से की जा रही है कि भारत के युवा अपनी शक्ति खो दें।”
 
देशपांडे जी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहने के लिए सकारात्मक जीवनशैली अपनाएँ – खेलकूद, व्यायाम, धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियाँ और अच्छे मित्रों की संगति नशे से बचने के सबसे बड़े उपाय हैं।
 
कार्यक्रम मे मध्य भारत प्रांत संगठन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान, मालवा प्रांत संगठन मंत्री श्री खगेंद्र भार्गव, महाविद्यालय के संचालक श्री नरेन्द्र सिंह भाटी एवं बजरंग दल जिला संयोजक राजदीप सोनी मंचासीन रहे। सभी वक्ताओं ने युवाओं से नशामुक्त भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
 
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सैकड़ों युवाओं ने सामूहिक रूप से शपथ ली –
“हम संकल्प लेते हैं कि जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे, दूसरों को भी नशे से बचने के लिए प्रेरित करेंगे और राष्ट्र निर्माण में अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएंगे।”
  
इस अवसर पर पूरा सभागार राष्ट्रवादी नारों और युवाओं के उत्साह से गूंज उठा।