हिंदू समाज की चुनौतियों पर चिंतन मनन व समाधान के संकल्प के साथ भोपाल में प्रारंभ हुई विहिप की प्रान्त बैठक

02 Aug 2025 16:29:01

Vishwa Hindu Parishad Madhyabhart
 
 
भोपाल. विश्व हिंदू परिषद् की केंद्रीय बैठक जलगांव के बाद मध्यभारत प्रान्त क़ी प्रान्त बैठक भोपाल में प्रारंभ हुई।इसमें संत सुदेश शाडिल्य, संघ के प्रान्त प्रचारक विमल गुप्ता, विहिप प्रान्त उपाध्यक्षा अर्चना सिकरवार, प्रान्त मंत्री नवल भदौरिया, प्रान्त संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह सहित जिला, विभाग, प्रान्त के पदाधिकारी उपस्थित हैं।
 
 
कांवड़ यात्रा पर प्रहार हों या लव जिहाद के आघात, अवैध धर्मांतरण हो या गौ हत्याएं, हिंदू समाज के समक्ष व्याप्त अनेक तात्कालिक व दीर्घकालिक चुनौतियों पर मंथन के साथ सेवा, संस्कार व सामाजिक समरसता के कार्यों के विस्तार, केंद्रीय बैठक के विषयो पर चर्चा व योजना बनाने हेतु प्रारंभ हुई इस बैठक में सैकड़ों प्रतिनिधि उपस्थित हैं।
 
 
पूज्य संत श्री सुदेश शाडिल्य जी महाराज के आशीष वचन या देवी सर्व भूतेषु के साथ इस बैठक का प्रारंभ हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्र कहते हैं कि स्व-धर्म में मरना भी कल्याणकारी है किंतु, दूसरे का धर्म अपनाना भय देने वाला है। देश के युवाओं को नशे की वृत्ति से मुक्त कर उन्हें हिंदू संस्कारों, गौ रक्षा व राष्ट्र धर्म से जोड़ना समय की सबसे बड़ी मांग है।

Vishwa Hindu Parishad Madhyabhart 2 
Powered By Sangraha 9.0