जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र ने मनाया कारगिल विजय दिवस

26 Jul 2025 16:23:09

jammu kashmir
 

भोपाल, 26 जुलाई 2025 । मानसरोवर विश्वविद्यालय, भोपाल में जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र द्वारा कारगिल विजय दिवस के 26 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों श्रोताओं की उपस्थिति रही, जिनमें विद्यार्थी, प्राध्यापक, सेना से जुड़े नागरिक, शोधार्थी एवं समाज के विविध वर्गों के प्रतिनिधि शामिल थे।

कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सेना के पराक्रम, बलिदान और 1999 में कारगिल युद्ध में प्राप्त ऐतिहासिक विजय को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया।

जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र एक शोध आधारित संस्था है, जो जम्मू, कश्मीर और लद्दाख की भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी वास्तविकताओं को जनसामान्य और युवाओं के सामने लाने का कार्य करती है।

इस अवसर पर डॉ. विश्वास चौहान, संयोजक – जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र, मध्यभारत प्रांत एवं सदस्य – मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय आयोग ने संस्थान की कार्य दिशा पर प्रकाश डालते हुए कहा –
"हमारा उद्देश्य केवल जम्मू, कश्मीर और लद्दाख की स्थितियों का अध्ययन करना ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर को भारत के अभिन्न अंग के रूप में पुनः स्थापित करना और अखंड भारत की दिशा में ठोस प्रयास करना है।"

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में कर्नल श्री नारायण पारवानी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कारगिल युद्ध के वीर सपूतों की शौर्यगाथा को जीवंत किया। वीडियो के माध्यम से जब उन्होंने युद्ध के दृश्य और सैनिकों के साहस की कहानियाँ साझा कीं, तो श्रोताओं की आंखें नम हो उठीं।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा –
"कारगिल युद्ध का हर भारतीय सैनिक मानसिक रूप से इस संकल्प के साथ लड़ रहा था कि या तो तिरंगा लहराकर लौटेंगे, या फिर तिरंगे में लिपटकर।"

कार्यक्रम का संचालन डा. आर. डी. मांडवकर ने कुशलता से किया तथा आभार प्रदर्शन मानसरोवर कॉलेज के प्राचार्य श्री अजय सिंह राजपूत द्वारा किया गया।

आयोजन की जानकारी जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र, मध्यभारत प्रांत के मीडिया प्रभारी श्री गीत धीर द्वारा साझा की गई।
Powered By Sangraha 9.0