समर्पण से सेवा तक: ग्वालियर में कुष्ठ रोगियों के लिए चिकित्सा शिविर

16 Jul 2025 16:48:01

sewa bharti
 
 
सेवा भारती,ग्वालियर के तत्वावधान में समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट,दिल्ली द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2025, दिन मंगलवार को बहोड़ापुर स्थित मानव सेवा कुष्ठ आश्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में कुष्ठ रोगियों के लिए विशेष चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की गईं।
 
 
शिविर में चिकित्सकों द्वारा घावों की सफाई एवं ड्रेसिंग के साथ-साथ रक्तचाप, रैंडम ब्लड शुगर, थायराइड आदि की जांच की गई। इसके अतिरिक्त रोगियों को नि:शुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं तथा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी प्रदान किए गए। कुष्ठ रोगियों के परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया तथा महिलाओं को सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए।
 
 
उल्लेखनीय है कि समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट, राष्ट्रीय सेवा भारती से संबद्ध संस्था है, जो वर्तमान में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश की 245 कुष्ठ बस्तियों में सेवा कार्य कर रहा है।
 
 
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सेवा प्रमुख श्री रवि बत्रा, सेवा भारती महानगर अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता, सचिव डॉ. सुरेंद्र प्रधान, विभाग समन्वयक कैलाश कुशवाह, लश्कर जिला सेवा प्रमुख चितवन सोनी, वीर सिंह, मनोज शर्मा, अजय माहौर, राजकिशोर तिवारी, सतीश शर्मा एवं बसंत शिंदे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह शिविर सेवा, संवेदना और समर्पण की भावना को सजीव करता हुआ समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर गया।
Powered By Sangraha 9.0