लव जिहाद के विरुद्ध सकल हिंदू समाज की मातृ शक्ति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

04 May 2025 17:26:07

मातृ शक्ति

भोपाल। लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को रोकने एवं दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए सकल हिंदू समाज की मातृ शक्ति ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग की है। सकल हिंदू समाज की मातृ शक्ति ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। इससे पूर्व समाज की मातृ शक्ति ने लव जिहाद के विरोध में शुक्रवार को भोपाल नगर में 25 स्थानों पर प्रदर्शन भी किया था।


मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में सकल हिंदू समाज ने मांग की है कि भोपाल के टीआईटी कॉलेज एवं अन्य संस्थाओं में श्रृंखलाबद्ध तरीके से हिंदू समाज की छात्राओं एवं युवतियों को फंसा कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है।

हाल ही में टीआईटी कॉलेज में हुए हुए श्रृंखलाबद्ध लव जिहाद के मामले के मास्टरमाइंड अपराधी सारिक मछली को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाए। नगर निगम द्वारा सारिक मछली को लीज पर दी गई जमीन पर बने क्लब 90 रेस्टोरेंट एवं फॉर्म को ध्वस्त कराया जाए जहां ले जाकर लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जाता था। लव जिहाद के आरोपी फरहान, साहिल, अली खान, अबरार, साद और अन्य सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। इसके साथ ही सभी पीड़ित बच्चियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए।


मातृ शक्ति ने मांग की है कि टीआईटी कॉलेज सहित अन्य प्रकरणों की जांच हेतु एसआईटी गठित की जाए। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में थाना स्तर पर महिला सुरक्षा समिति का गठन किया जाए।



इसके साथ ही मातृ शक्ति ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति और महिला उत्पीड़न रोकने के लिए जिला एवं प्रदेश स्तर पर समितियों का गठन किया जाए। इन समितियां के माध्यम से महिला हेल्पलाइन नंबर जारी कर समस्त महिलाओं की सुरक्षा तब तक तत्परता पूर्व के सुनिश्चित कराई जाए।


प्रतिनिधि मंडल में सेवानिवृत्त महिला आईएएस, समाजसेवी, शिक्षिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित थीं।
Powered By Sangraha 9.0