परिजनों की सजगता से बचा युवती का जीवन.

08 Apr 2025 17:09:59

Love Jihad In Bhopal 
 
 
भोपाल: भोपाल में एक हिन्दू युवती को लव जिहाद का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। जहाँ मुस्लिम युवक सोहेल ने एक हिन्दू युवती को राहुल बनकर अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी कर ली। आरोपी ने पहले सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान बनाई और बाद में मंदिर में शादी का नाटक रचकर युवती को अपना शिकार बनाया।
 
पीड़िता मूल रूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली है और भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में रहती है। करीब तीन महीने पहले उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर राहुल शर्मा नाम के एक युवक से हुई। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और जल्द ही प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया।
 
धोखे से मंदिर में रचाई शादी -
 
कुछ दिनों पहले युवक ने युवती पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया। युवती द्वारा मना करने पर उसने चैट वायरल करने की धमकी दी, जिससे डरकर वह उसकी बातों में आ गई। कुछ दिन पहले दोनों कटारा हिल्स के एक मंदिर में गए, जहां युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भरकर शादी का नाटक रचा। हालांकि, शादी के बाद युवती को शक हुआ और उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने युवक से उसके दस्तावेज मांगे, तब जाकर उसकी असलियत सामने आई।
 
राहुल निकला सोहेल -
 
पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसका असली नाम सोहेल खान है और वह विदिशा का रहने वाला है। उसने अपनी पहचान और धर्म छिपाकर युवती को धोखा दिया था। इससे आक्रोशित परिजनों ने बजरंग दल के पदाधिकारियों को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म, धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
Powered By Sangraha 9.0