
भोपाल - सतपुडा चलचित्र समिति द्वारा आयोजित 113 वे फ़िल्म आस्वादन और संवाद कार्यक्रम में ग्वालियर शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल में पुरुस्कृत विजय बोडके की फ़िल्म "किताबी मस्ती" और आशीष मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म "कहानी" का प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर किताबी मस्ती के निर्देशक और कहानी के सिनेमेटोग्राफर और एडिटर विजय बोडके फ़िल्म के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही किताबी मस्ती की प्रमुख किरदार और 6 वर्ष की उम्र से लाइब्रेरी चलाने वाली मुस्कान अहिरवार और उनके वॉलिंटियर्स ने भी आस्वादन कार्यक्रम में सहभागिता की।

कार्यक्रम में इन दोनों फिल्मों का प्रदर्शन किया गया और सभी युवा फिल्मकारों के मध्य दोनो फिल्मो के कला और तकनीकी पक्षों पर विस्तृत चर्चा की गई। "किताबी मस्ती" के लिए एक ओर जहां मुस्कान की सभी ने तारीफ की वही फिल्मकार के रूप में विजय के सार्थक प्रयासों को सभी ने सराहा। वही "कहानी" के फिल्माकंन और कथानक पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर श्री मुकेश अवस्थी जी, श्री मयंक शर्मा, श्री दया कुमरे, श्री सुरेंद्र भारद्वाज, श्री अभिनव द्विवेदी, श्री प्रकाश कटरे फ़िल्म टेक्नोलॉजी एवम माखन लाल विवि के छात्रों के साथ किताबी मस्ती के वालंटियर भी उपस्थित रहे।