अजमेर कांड की पुनरावृत्ति? – मुस्लिम युवकों ने पहचान छिपाकर दोस्ती की, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    26-Apr-2025
Total Views |


bhopal issue

भोपाल। राजधानी भोपाल में हिन्दू छात्राओं से दुष्कर्म कर उन्हें ब्लैकमेल करने का अजमेर जैसा कांड सामने आया है। रायसेन रोड स्थित एक कॉलेज में फरहान खान, साहिल खान और अली खान नाम के आरोपियों ने नाम बदलकर छात्राओं से दोस्ती की। इसके बाद उन्हें मिलने बुलाकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाया। उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दरिंदों ने पीड़िताओं की सहेलियों को बुलाकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं लड़कियों से हजारों रुपये भी ऐंठ लिए। डिमांड बढ़ती गई तो एक युवती भोपाल के बागसेवनिया थाने पहुंची और युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया।

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी दो अन्य सहेलियों के साथ भी इसी तरह की घटना हुई है। पुलिस ने इन दोनों युवतियों की काउंसलिंग की है। दोनों युवतियों ने जहांगीराबाद और अशोका गार्डन इलाके में रेप होने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर केस डायरी को अशोका गार्डन और जहांगीराबाद थाने में ट्रांसफर किया है। पुलिस ने फरहान खान और साहिल खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अली खान की तलाश की जा रही है।

बागसेवनिया पुलिस ने 18 अप्रैल को केस दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में रेप, पॉक्सो एक्ट सहित धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। तीनों केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

तीनों पीड़िताओं ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि आरोपी उन पर धर्म बदलकर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाते थे। उन्हें शादी करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। बात नहीं मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती थी। तीनों छात्राएं एक ही कॉलेज में पढ़ने वाली बताई जा रही हैं। तीनों आरोपी भी एक ही कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। एक छात्रा के साथ जब पहली बार ज्यादती हुई, तब वह नाबालिग थी।

आरोप है कि अली खान ने अशोका गार्डन के एक होटल में युवती के साथ ज्यादती की। साहिल खान ने जहांगीराबाद में एक कमरे में और फरहान खान ने बागसेवनिया के एक होटल में रेप किया। लिहाजा पुलिस ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। जिसमें अन्य युवतियों के मोबाइल नंबर भी मिले हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने चार अफसरों का विशेष जांच दल गठित कर दिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दो आरोपियों के मोबाइल से कई युवतियों के साथ दुष्कर्म के वीडियो मिले हैं। वीडियो में आरोपी युवक धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहते भी दिखाई दिए हैं।

भोपाल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस को अब तक चार छात्राओं से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल की जानकारी मिली है। एसआईटी सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। कई वीडियो भी उनके मोबाइल में मिले हैं। पुलिस अन्य युवतियों की तलाश भी कर रही है।