नाबालिग के साथ यौन शोषण, आरोपी इरफान खान गिरफ्तार,

22 Apr 2025 16:29:34

Gwalior  Minor assoult
 
 
ग्वालियर. शहर के पनिहार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के को बंधक बनाकर यौन शोषण करने का गंभीर मामला सामने आया है। नाबालिग के परिजनों ने बताया की आरोपी इरफान खान उनके पड़ोस में ही रहता है और इस कारण बच्चे का उससे सम्पर्क था। २ अप्रैल को आरोपी बच्चे को किसी काम के बहाने अपने साथ ले गया था और उसी दौरान उसने नाबालिग के साथ कुकृत्य किया। बच्चे ने जब इसका विरोध करते हुए परिजनों को बताने की बात कही, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। धमकियों के कारण नाबालिग डर गया और किसी को कुछ नहीं बताया।
 
 
इसके बाद आरोपी की हिम्मत बढ़ गई और वह बच्चे का शोषण करने लगा, इसके बाद बच्चे ने अपने परिवार को घटना की जानकारी दी। परिवार ने तुरंत पनिहार थाने में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी इरफान खान को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बच्चे के परिजनों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। इरफ़ान के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह पहले भी इस तरह की गतिविधियों में तो शामिल नहीं रहा है।
Powered By Sangraha 9.0