बाबासाहब की जयंती के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन.

14 Apr 2025 15:23:27

Health Camp
 
भोपाल. बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर भोपाल के नर्मदापुरम रोड, कोरल वुड कॉलोनी (नारायण नगर) में विद्युत भाग सेवा विभाग और श्रीराम शाखा द्वारा आरोग्य भारती के सहयोग से शासकीय होम्योपैथी कॉलेज के तत्वावधान में एक निशुल्क होम्योपैथी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला, जिसमें 10 चिकित्सकों और उनके 2 सहयोगियों ने सेवाएँ प्रदान कीं।
 
 
 
Health Camp 2
 
 
शिविर में लगभग 72 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, निशुल्क होम्योपैथिक दवाएँ प्राप्त कीं और फिजियोथेरेपी परामर्श लिया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों में डॉ. आलोक पाण्डेय, डॉ. अनुपम मिश्रा, डॉ. यश मूलचंदानी, डॉ. शबाना शराफ, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. चारू वालेकर और डॉ. तरुण चौहान सहित आरोग्य भारती के चिकितासकों ने योगदान दिया।
 
 

Health Camp 3 
Powered By Sangraha 9.0