यंग थिंकर्स फोरम की 100वीं पुस्तक चर्चा में युवाओं ने उठाए झूठे इतिहास से परदे.

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    24-Feb-2025
Total Views |
 
Pustak Charcha
 
 
 
भोपाल. यंग थिंकर्स फोरम के रीडिंग क्लब ने युवाओं के लिए एक पुस्तक परिचर्चा का आयोजन किया। न्यू मार्केट स्थित स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में रविवार को आयोजित इस चर्चा में सीताराम गोयल की ‘द स्टोरी ऑफ इस्लामिक इंपीरियलिस्म इन इंडिया और रे डालियो की पुस्तक ‘प्रिंसिपल्स’ पर युवाओं ने रिव्यू के बाद सामूहिक परिचर्चा की।
 
इस्लामी नरसंहार को व्हाइटवॉश कर सरकारों ने लिखवाया झूठा सेक्युलर इतिहास - 
 
‘द स्टोरी ऑफ इस्लामिक इंपीरियलिस्म इन इंडिया’ की समीक्षा करते हुए पहल तेवरे ने कहा यह पुस्तक भारत में इस्लामी साम्राज्यवाद, इस्लाम, वामपंथी इतिहासकारों व तत्कालीन सरकारों का वीभत्स चेहरा दिखाती है।
एक ओर यह यह पुस्तक मध्यकालीन इतिहास में इस्लामी आक्रांताओं द्वारा की गई क्रूरताओं का स्तर दिखाती है और दूसरी ओर यह भी बताती है कि कैसे राजनैतिक हस्तक्षेप से उसको व्हाइटवॉश किया। सीताराम गोयल जी ने सरकार की इतिहास लेखन की गाइडलाइन्स का सिलसिलेवार तथ्यात्मक खंडन किया है।
 
प्रिंसिपल्स बताती है सफलता के सूत्र - 
 
रे डालियो की पुस्तक ‘प्रिंसिपल्स’ पर चर्चा करते हुए सौरभ कुमार ने बताया इस किताब में अमरीकी लेखक और बिलियनर डे रेलीयो अपनी जीवन में आयी असफलताओं और उस से उन्होंने क्या सीखा उस बारे में बताया है। लेखक अपने अनुभवों के बारे में बताते हुए कहते हैं कि अगर आप अपनी गलतियों से सीखकर जीवन के नियम बनाते हैं तो आप कभी असफल नहीं हो सकते।
 
फोरम द्वारा वर्ष 2018 से ये पहल शुरू की गई थी जिसमें शहर के युवा पाठकों और बुक लवर्स ने गहरी रुचि दिखाई। इसमें इतिहास, कला, हेरिटेज, लिटरेचर, आध्यात्म जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित पुस्तकों पर चर्चा होती है, जिसमें फिक्शन और नॉन-फिक्शन दोनों शामिल हैं। ये बुक डिस्कशन सामान्यतः हर रविवार आयोजित किए जाते हैं। ये पूर्णतः निशुल्क होते हैं और कोई भी युवा इनमें भाग ले सकते हैं।