हरदा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को आयोजित दो दिवसीय प्रांत बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक के उद्घाटन सत्र में पूज्य संत महंत श्री हनुमान दास जी, संत भोजपाली बाबा, प्रांत अध्यक्ष श्री के. एल. शर्मा, केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्र पालक श्री अजय जी पारीख, प्रांत मंत्री श्री नवल जी भदोरिया, प्रांत उपाध्यक्ष श्री पप्पू वर्मा तथा प्रांत संगठन मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर प्रांत कार्यसमिति के सदस्य, विभाग एवं जिलों से आए अपेक्षित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समापन सत्र में केंद्रीय मंत्री श्री अजय जी पारीख ने कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक कार्यप्रणाली पर मार्गदर्शन दिया और स्वयं को सुदृढ़ करने के साथ तंत्र को प्रभावी ढंग से साधने का मंत्र दिया।
बैठक के दौरान विहिप की केंद्रीय प्रन्यासी मंडल बैठक का भी उल्लेख किया गया, जो 17, 18 एवं 19 दिसंबर 2025 को जम्बू द्वीप, हस्तिनापुर में संपन्न हुई थी। इस बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। पहला, देश में जिहादी चुनौतियों और उनके समाधान से संबंधित रहा। दूसरा, धार्मिक अल्पसंख्यक की एक योग्य और तार्किक परिभाषा किए जाने की आवश्यकता पर केंद्रित था।
संगठनात्मक विषयों के साथ-साथ दो अन्य विषयों पर गंभीर विमर्श हुआ। इनमें राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ से जुड़े कार्यक्रमों पर चर्चा तथा यह निर्णय शामिल रहा कि मंदिरों की दान राशि और उनकी चल-अचल संपत्ति का उपयोग केवल हिंदू समाज के हित में ही किया जाए।
बैठक में आगामी कार्ययोजनाओं पर भी सहमति बनी। धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान 5 फरवरी से 20 फरवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया। श्रीराम जन्मोत्सव 19 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक समिति स्तर पर मनाया जाएगा। इसके अलावा मई-जून माह में संगठनात्मक कार्यवृद्धि के उद्देश्य से बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी एवं परिषद के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने की योजना तय की गई।
इस प्रांत बैठक में प्रांत कार्यसमिति, विभागों तथा 32 जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री, सह मंत्री, जिला कोषाध्यक्ष सहित कुल लगभग 179 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में लिए गए निर्णयों को आगामी समय में प्रभावी रूप से लागू करने का संकल्प व्यक्त किया गया।