भोपाल. मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने एक विवादास्पद आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अगर छात्र समय पर फीस जमा नहीं करेंगे, तो छात्रावास में दुर्गा उत्सव की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस आदेश के बाद से छात्रों में आक्रोश है।
आदेश के अनुसार, छात्रों को 2 से 6 अक्टूबर के बीच हॉस्टल फीस जमा करनी होगी। अगर तय समय पर फीस जमा नहीं की गई तो छात्रों का एडमिशन अवैध माना जाएगा और दुर्गा उत्सव की अनुमति नहीं दी जाएगी। ज्ञात हो विश्वविद्यालय के जवाहर छात्रावास में पारंपरिक रूप से हर साल दुर्गा पूजा मनाई जाती है। इसके अलावा, अगर छात्रों को कुलगुरू से मिलना है तो सिर्फ दो छात्रों को ही अनुमति दी जाएगी, जबकि अन्य छात्रों को नजदीकी पुलिस स्टेशन से अनुमति लेनी होगी।
यह आदेश वायरल हो गया है और विश्वविद्यालय में पहले से चल रहे भगत सिंह जयंती के विवाद के बाद नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। लोग पूछ रहे हैं क्या यह नए तरह के जजिया कर की शुरुआत है..?? अब छात्र संगठनों के साथ ही स्थानीय सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन और निवासी भी इस फैसले के विरोध में सामने आए हैं।