क्यों ट्रेंड हुआ Boycott Bangladesh...

26 Sep 2024 16:25:49
.
Boycott Bangladesh
 
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आगामी 6 अक्टूबर को होने वाले भारत बांग्लादेश टी-20 मैच से पहले सोशल मीडिया पर Boycott Bangladesh.ट्रेंड दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही ग्वालियर सहित चम्बल क्षेत्र में इस मैच का भारी विरोध देखने को मिल रहा है.
 
 
इन दिनों बांग्लादेश की क्रिकेट टीम द्विपक्षीय क्रिकेट श्रंखला के लिए भारत दौरे पर है. इसी क्रम में आने वाले 6 अक्टूबर को ग्वालियर में यह मैच खेला जाएगा लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर हजारों की संख्या में लोग इस सीरिज का बहिष्कार रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है की हाल ही में बांग्लादेश में हिन्दू विरोधी हिंसा में कई निर्दोष हिन्दुओं की हत्याएं की गई हैं, उनके घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को आग लगाकर नष्ट किया गया है और तख्तापलट के बाद आई कथित अंतरिम सरकार भी इसे रोकने में असफल रही है.
 
 
जहाँ एक ओर हजारों हिन्दुओं को इस कृत्य की वजह से विस्थापित होना पड़ा है अपनी घर, जमीन और जान से हाथ धोना पड़ा है वहीँ दूसरी और इस स्थिति में इस तरह के आयोजन उनकी भावनाओं को आहत करते हैं. चम्बल की वीर प्रसूता धरती पर ऐसे आयोजन स्वीकार्य नहीं हैं. स्वयं बंगलादेश क्रिकेट टीम में ऐसे कई खिलाडी शामिल रहे हैं जिनकी भारत के प्रति घृणा और द्वेष किसी से छिपा नहीं है. कोई खिलाडी गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखे गए राष्ट्रगान को गाने से मना करता है, कोई एमएस धोनी का कटा हुआ सर वाला फोटो शेयर करता है. तो कोई खुलेआम महिला विरोधी टिप्पणियां करता है और बांग्लादेश क्रिकेट इस पर कोई एक्शन नहीं लेता है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड और सरकार को यह श्रंखला रद्द कर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए. इसी कड़ी में आगामी 6 अक्टूबर को लोगों द्वारा ग्वालिर बंद का भी आव्हान किया गया है. देश के कई युवा इस विषय पर अपनी बात लिखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से इस सीरिज का विरोध कर रहे हैं.
Powered By Sangraha 9.0