78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर भोपाल में स्थित विभिन्न कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर भारतीय विचार संस्थान न्यास भवन समिधा में न्यास के अध्यक्ष श्री अशोक पांडेय जी द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया। इस अवसर पर न्यास एवम समाज के विभिन्न आयामों से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे।
वहीं विश्व संवाद केंद्र, मध्यप्रदेश कार्यालय पर विश्व संवाद केंद्र न्यास के अध्यक्ष श्री लक्ष्मेंद्र माहेश्वरी जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर संवाद केंद्र से जुड़े सभी ने मां भारती को पुष्पार्पण अर्पित करते हुए स्वतंत्रता प्राप्ति में बलिदान हुतात्माओ को सादर स्मरण किया गया।
वहीं इस अवसर पर ग्वालियर में भी राष्ट्रोत्थान न्यास भवन में श्री प्रहलाद सबनानी जी द्वारा ध्वजारोहण कर उद्बोधन दिया गया।
केशव स्मृति सेवा न्यास भिंड में भी इस अवसर पर राष्ट्रध्वज फहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया।