बेटियों से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मुस्लिम युवकों ने पिता और भाई पर किया जानलेवा हमला

06 Jul 2024 11:50:35

gwalior sourabh yawad
 
ग्वालियर. शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र आपगंज में चार मुस्लिम युवकों ने एक पिता की बेटियों से छेड़छाड़ की। जब पिता बालकिशन यादव ने विरोध किया, तो आरोपी सलमान, समीर, इमरान और मुबारिक ने उन्हें दुकान से खींचकर बेरहमी से पीटा। आरोपी यहीं नहीं रुके बल्कि बेटियों ने जब अपने पिता को बचाने की कोशिश की, तो उन्हें भी लात-घूंसों से मारा गया।
 
इस बीच, घर के अंदर मौजूद बालकिशन का बेटे सौरभ ने आकर पिता और बहनों को बचाने का प्रयास किया तो युवकों ने उस पर भी हमला कर दिया। सौरभ के गले, गाल और कान के नीचे तक चाकू से गहरे घाव लगे हैं जिसके चलते उसकी हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है।
 
हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने नारेबाजी करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। घटना के बाद जिससे क्षेत्र में तनाव है, क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। यह क्षेत्र पहले भी साम्प्रदायिक हिंसा का गवाह रह चुका है, इसलिए पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।
Powered By Sangraha 9.0