अंबाह में गोवंश के कंकाल और खाल जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार.

04 Jul 2024 16:14:31

gauvansh taskari news
 
मुरैना. जिले अंबाह कस्बे में मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने करौली माता मंदिर रोड पर एक ऑटो को पकड़ा जिसमें बोरो में गोवंश के कंकाल, खाल और अन्य अंग भरे हुए थे। इस घटना ने क्षेत्र में लोगों में आक्रोश है.
 
पुलिस ने ऑटो को जब्त कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया गया तो वाहन में पाए गए कंकाल गौवंश के निकले । इस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बुधवार को मप्र गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने करौली माता रोड पर ऑटो क्रमांक यूपी 83 सीटी 7211 को पकड़ा था।
 
ऑटो में एक गोवंश का कटा हुआ सिर भी पाया गया। पुलिस ने इसरार खान, नसीब और ऑटो चालक को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गौवंश अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Powered By Sangraha 9.0