गुना. मध्यप्रदेश के गुना में फिर एक बार समाज को झकझोर देने वाला लव जिहाद का मामला सामने आया है. गुना के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती अपने परिवार को आर्थिक संबल देने के लिए शहर में कार्य करती है. इसी दौरान सोशल मीडिया पर उसे भय्यु नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त हुई जिसे उसने स्वीकार कर लिया. इसके बाद जिहादी अरशद ने धीरे धीरे हिन्दू युवती को अपने लव जिहाद का शिकार बना लिया.
मिलने के बहाने अरशद ने डरा धमकाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया और इतना ही नहीं पीड़िता को ब्लैकमेल करने के लिए अरशद ने गुपचुप उसके कुकृत्य के विडियो भी बना लिए जिसके बाद वह लगातार पीड़िता का शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा. परेशान युवती जहाँ भी नया घर लेती अरशद उसे खोजते हुए वहां पहुँच जाता और उसका शोषण करता. उसके कार्यलय पहुंचकर उसे परेशान करता, धमकाता. कुछ समय से अरशद पीड़िता पर इस्लाम कुबूल कर उसके साथ निकाह करने के लिए भी उसे परेशान कर रहा था.
आखिरकार अरशद की प्रताडनाओं से त्रस्त होकर युवती ने हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं से सहायता मांगी जिसके बाद उनकी सहायता से पुलिस ने जिहादी अरशद के खिलाफ दुष्कर्म, प्रताड़ना आदि की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश जारी है.
पिछले कुछ समय से गुना, अशोकनगर और शिवपुरी क्षेत्र से लगातार दिल दहला देने वाले लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ समय पूर्व 16 अप्रैल को पडोसी अयाज पठान द्वारा लव जिहाद की शिकार हिन्दू युवती को जान से मारने का प्रयत्न किया गया था जिसमें वह अपनी आँखों की रौशनी खो बैठी. वहीँ अशोकमनगर में 30 मई को एक और लव जिहाद में फंसी हिन्दू बच्ची और उसके परिवार पर सलीम खान, जोधा, समीर और शाहरुख़ ने जानलेवा हमला किया था. लगातार घट रहीं यह घटनाएँ कहीं इस बात का संकेत तो नहीं की इस क्षेत्र में पूरी कोई लव जिहाद गैंग सक्रीय हो, क्योंकि ऐसे ही एक जिहादी नेटवर्क की सूचना कुछ समय पूर्व शिवपुरी से भी सामने आ चुकी है.