शोएब खान ने नाबालिग को न्यूड वीडियो वायरल करने की दी धमकी.

06 May 2024 16:26:36

क्राइम
 
भोपाल. अशोका गार्डन थाना क्षेत्र पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी की शिकायत पर परिचित युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
 
पुलिस के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी नौवीं में पढ़ती है। पढाई के दौरान ही उसकी दोस्ती शोएब नामक युवक से हो गई थी। किसी तरह शोएब ने छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया और दोस्ती के बहाने बातचीत करने लगा। दो महीने पहले शोएब ने छात्रा से वीडियो कॉल पर बात की और स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली। जिसके बाद वह किशोरी पर लगातार वीडियो कॉल पर बात करने का दबाव बनाने लगा।
 
लेकिन जब किशोरी ने उससे बात करनबे से मन कर दिया तो छात्रा के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। ऐसे में किशोरी ने परिजन को यह जानकारी दी। जिसके बाद नाबालिग ने शोएब खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
Powered By Sangraha 9.0