सुलेमान ने विधवा जनजातीय महिला को लव जिहाद में फंसाकर बनाया मुस्लिम बनने का दबाव.

16 May 2024 14:17:06

love jihad in budhami mp.
सीहोर के बुदनी थाना क्षेत्र में एक विधवा जनजातीय महिला को लव जिहाद में फंसाकर बलात धरमांतरण का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बुदनी में अपने पति के साथ रहती थी परन्तु लगभग तीन साल पहले पति की मृत्यु होने के बाद उत्पन्न घरेलू विवाद के बाद वह आटो से अपने मायके जा रही थी तभी ऑटो चालक ने बात बात में महिला का नाम, पता पूछकर उससे मोबाइल नंबर ले लिया था।
 
 
उस समय आरोपी सुलेमान ने महिला को ने अपना नाम आशु बताकर उससे पहचान बनाई और कुछ दिन बाद महिला को झांसा देकर भोपाल ले आया। यहाँ भोपाल में आशु ने सात दिन तक महिला को अपने दोस्त के कमरे में रखा और उसका शारीरिक शोषण भी किया। इसके बाद आरोपी सुलेमान महिला को जवाहर नगर कालोनी स्थित अपने मकान में ले गया।
 
भोपाल आकर महिला को पता चला सुलेमान का सच -
यहां महिला के सामने आशु को जब उसकी मां ने सुलेमान कहकर बुलाया तो उसे उसके साथ हुए धोखे का पता चला। सुलेमान की सच्च्चाई सामने आने के बाद जब मझिला ने अपने घर जाने की कोशिश की तो आरोपी ने बलपूर्वक उसे वहीँ रोक लिया और उससे निकाह करके उसे मुस्लिम बनाने की बात की. इस तरह सुलेमान ने बलपूर्वक महिला का नाम जोया और उसके बेटे का नाम ईबाज कर दिया।
 
 
महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे एक कमरे में बंद करके रखा था। वह किसी तरह सुलेमान के चंगुल से निकलकर अपनी बहन के पास पहुंची लेकिन सुलेमान उसका पीछा करते हुए उसके घर जा पहुंचा और पीड़िता के पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने थाने जाकर आरोपी सुलेमान के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने सुलेमान के विरुद्ध मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी सुलेमान और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 
Powered By Sangraha 9.0