हरदा. हंडिया पुलिस थाने में लव जिहाद का मामला सामने आया है. आरोपी 24 वर्षीय नौशाद खान ने एक युवती का ब्रेनवाश कर उसके साथ दुष्कर्म किया एवं उसे जान से मारने की धमकी देकर बलपूर्वक मुस्लिम बनने के लिए मजबूर किया.
आरोपी युवती को 16 जनवरी को उसके गाँव से भागकर ले गया था एवं इसके बाद उसे हरदा में बंधक बना उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. युवती का कुछ दिनों पूर्व ही किसी कार्य को लेकर नौशाद से परिचय हुआ था. परिचय का फायदा उठा नौशाद ने उसका ब्रेनवाश किया. गुमशुदगी का मामला दर्ज होंने के बाद पुलिस 3 माह से युवती और आरोपी की तलाश में थी. पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ़्तार किया है. पुलिस विवेचना में सामने आया की 3 अप्रैल को नौशाद युवती को लेकर भोपाल पहुंचा और यहाँ की एक मजार पर लाकर युवती को मुस्लिम बनने और इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया था.
लेकिन जब युवती ने मुस्लिम बनने से इंकार कर दिया तो उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने पीड़िता के वक्तव्य के आधार पर आरोपी नौशाद पर धारा 366,376(2) (N), 342, 506 सहित मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है.