भोपाल। दत्तोपन्त ठेंगड़ी शोध संस्थान, भोपाल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 10 नवंबर को दत्तोपन्त ठेंगड़ी स्मृति राष्ट्रीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में रविवार, 10 नवम्बर, 2024 को सायं 4:00 बजे, रवीन्द्र भवन, भोपाल में श्री आरिफ मोहम्मद खान, माननीय राज्यपाल, केरल एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. राजीव कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष, नीति आयोग, भारत सरकार के सारस्वत व्याख्यान होंगे।
राष्ट्रीय विचारक दत्तोपन्त ठेंगड़ी जी की 104वीं जयंती के उपलक्ष्य में यह सारस्वत आयोजन किया जा रहा है। संस्थान का यह सातवाँ वार्षिक आयोजन रविवार को रवीन्द्र भवन में सायं 4:00 बजे से होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि देश के प्रसिद्ध विचारक, लेखक श्री आरिफ मोहम्मद खान (माननीय राज्यपाल, केरल) ‘भारत की विविधता में सांस्कृतिक एकात्मता’ विषय पर अपना व्याख्यान देंगे।
साथ ही प्रख्यात अर्थशास्त्री एवं नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पहले इंडिया फाउंडेशन, दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार कार्यक्रम में ‘विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत : एक परिकल्पना’ पर केन्द्रित वक्तव्य देंगे। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, विचारक और आमजन भी आमंत्रित हैं। उक्त जानकारी दत्तोपन्त ठेंगड़ी शोध संस्थान के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार मिश्रा ने दी है.