ग्वालियर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज ग्वालियर में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. भागवत ने समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को नमन किया। वे कुछ समय तक समाधि स्थल पर रुके और वीरांगना की स्मृति का अवलोकन किया।
इस अवसर पर ग्वालियर विभाग संघचालक श्री प्रहलाद सबनानी, क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य श्री यशवंत इंदापुरकर, विभाग सह संघचालक श्री रवि अग्रवाल, विभाग कार्यवाह विजय दीक्षित, श्री नवनीत शर्मा और अन्य आरएसएस पदाधिकारियों ने डॉ. मोहन भागवत का स्वागत किया। इस दौरान डॉ. भागवत ने आरएसएस के विभिन्न पदाधिकारियों से भी परिचय प्राप्त किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान समाधि स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे और परिसर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में था।
गौरतलब है कि डॉ. भागवत ने दो दिन पूर्व ग्वालियर में संघ के सेवा प्रकल्प के रूप में संचालित आरोग्य धाम अस्पताल, रामकृष्ण आश्रम और हिंदी भवन का भी अवलोकन किया था। डॉ. भागवत 29 अक्टूबर से ग्वालियर प्रवास पर हैं और यहां चल रहे आरएसएस के विविध संगठन प्रचारक वर्ग में मार्गदर्शन देने आए हैं। यह वर्ग 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर के 31 विविध संगठनों के कुल 554 प्रचारक शामिल हैं। साथ ही, संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले सहित अन्य सहसरकार्यवाह और प्रमुख पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हैं।