बैतूल में सामने आया लव जिहाद का मामला.

02 Oct 2024 15:12:33

love jihad betul
 
 
बैतूल। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पतौवा पुरा के मुस्लिम युवक आदिल मंसूरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को आदित्य बताकर 13 साल की नाबालिग किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद आदिल ने उसे दुष्कर्म का शिकार बनाया और बदनामी का डर दिखाकर इस्लामिक गतिविधि, हिजाब आदि में लिप्त कर जबरन मतांतरण का प्रयास किया।
 
 
अपनी शिकायत में पीड़ित नाबालिग के परिजनों ने बताया की आदिल मंसूरी ने उनकी 13 वर्षीय बेटी से हिंदू लड़का आदित्य बनकर इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती की और जान-पहचान बढ़ाते हुए प्रेम जाल में फंसा लिया एवं उससे दुष्कर्म किया। दुष्कर्मी आदिल यहीं नहीं रुका बल्कि उसने नाबालिग को संदिग्ध इस्लामिक गतिविधियों मे जोड़कर कर इंस्टाग्राम पर इस्लामिक गतिविधियों की जबरन पोस्ट डलवाई।
 
 
 
आदिल द्वारा नाबालिग को हिजाब पहनने के लिए परेशान किया गया और साथ ही उसके मन में हिन्दू धर्म विरोधी बातें भरकर मतांतरण का भी प्रयास किया गया। शिकायत पर आरोपित आदिल मंसूरी के खिलाफ धारा 5 मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 का अपराध दर्ज कर असल कायमी एवं विवेचना के लिए बीजादेही थाना भेज दिया गया है।
Powered By Sangraha 9.0