श्योपुर. धर्म को लेकर चल रहे पक्ष-विपक्ष के बीच देश भर में जहाँ कट्टरपंथ चरम पर है, ऐसे में अखिल विद्यार्थी परिषद् द्वारा सेवा परमो धर्मः को प्राथमिकता में रखकर कार्य किया जा रहा है. अखिल भारतीय परिषद् श्योपुर के सेवार्थ विद्यार्थी (Students For seva) मानवता की सेवा को सर्वोच्च धर्म मानकर कार्य कर रहे हैं.
हाल ही में श्योपुर की सहरिया जनजातीय बस्ती में एबीवीपी के सेवार्थ विद्यार्थी (Students For seva) द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें उन्होंने सहरिया जनजातीय बस्ती में पहुंचकर यहाँ के रहवासियों के स्वास्थ्य की जांच की. इसमें लगभग आधा सैकड़ा लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के साथ उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित कीं. साथ ही वहां के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया.
परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह उनका पहला अनुभव था, अब हम बड़े स्तर पर लगातार ऐसे आयोजन करते रहेंगे. ताकि सभी में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आये एवं सभी स्वस्थ व खुशहाल हों.