मुस्लिमों ने गणेश पंडाल में घुसकर किया हमला, घायल किया परिवार

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    20-Sep-2023
Total Views |
विवाद
 
ग्वालियर के प्रजापति मोहल्ले की घटना
सलमान, छोटू, इरफान, परवेज और साथियों ने किया हिन्दू परिवार पर सुनियोजित जानलेवा हमला
मंगलवार देर रात दिया घटना को अंजाम, घायल व्यक्ति का इलाज जारी
जाते-जाते पंडाल लगाने वालों को दी जान से मारने की धमकी
 
ग्वालियर में गणेश पंडाल में मां, बेटे और दो अन्य लोगों पर तलवार-लाठी से हमला किया गया। आरती में साउंड सिस्टम बजाते ही हमलावर नाराज हो गए। वे आरती के बीच तलवार, लाठी और सरिया लेकर मां-बेटे पर टूट पड़े। बचाने आए दो अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की। घटना मंगलवार रात गेंडेवाली सड़क पर प्रजापति मोहल्ले की है।
 
पुलिस ने चार हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास में केस दर्ज किया है। महिला के घायल बेटे को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
 
जनकगंज थाना क्षेत्र के गेंडे वाली सड़क स्थित प्रजापति मोहल्ले की उर्मिला यादव ने घर के पास ही गली में गणेश प्रतिमा की स्थापना की है। उन्होंने पुलिस को शिकायत में बताया कि मंगलवार रात 9.30 बजे गणेश पंडाल में आरती की तैयारी चल रही थी। साउंड सिस्टम जैसे ही ऑन किया तो पास ही रहने वाले सलमान खान, छोटू खान आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपी हमले पर आमादा हो गए।
 
उस समय उन्हें समझाकर रवाना कर दिया। इसके कुछ देर बाद जब आरती चल रही थी, तभी सलमान, छोटू, इरफान, परवेज और अन्य लोग आए और हमला कर दिया। सलमान तलवार लिए था। 
 
जान से मारने की धमकी देकर भागे आरोपी
 
उर्मिला ने FIR में बताया- परवेज ने बेटे के माथे पर तलवार से हमला किया। मैं बचाने दौड़ी तो इरफान ने मुझे लाठी मारी। मेरे दाहिने हाथ के पंजे पर चोट आई। वहां जसवंत खटीक आया तो छोटू ने उस पर तलवार से हमला किया। उसके बाएं हाथ की अंगुलियों से खून निकल आया। बचाने आए श्याम को भी तलवार लगी। हमले के बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
 
घटना के बाद रात से ही गणेश पंडाल सूना पड़ा है और लोग दहशत में हैं। जिस इलाके में घटना हुई है, वो शहर का संवेदनशील इलाका है। यहां गणेश उत्सव, नवदुर्गा उत्सव और ताजियों के दिनों में जरा सा तनाव बड़े विवाद में बदल जाता है।
 
पुलिस तलाश रही सीसीटीवी फुटेज
 
जहां घटना हुई है, वहां पास ही एक स्कूल में CCTV कैमरे लगे हैं, लेकिन फिलहाल स्कूल में ताला डला हुआ है। स्कूल संचालक का फोन लग नहीं रहा है। इस कारण पुलिस को घटना के लाइव फुटेज नहीं मिल पा रहे हैं। पुलिस ने रात को हंगामे के दौरान के कुछ वीडियो स्थानीय लोगों से मांगे हैं, लेकिन कोई भी वीडियो सामने नहीं आया है।
 
जनकगंज थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घायलों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल पर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं। हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
 
सोर्स- भास्कर