विद्यार्थी परिषद को अखिल भारतीय संगठन बनाने में मदन दास जी की अहम भूमिका

27 Jul 2023 15:21:50
श्रद्धांजलि सभा
 
भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह सरकार्यवाह एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री मदनदास देवी जी के देवलोक गमन पर बुधवार को विद्यार्थी परिषद कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतन सुखाड़िया ने स्व. मदनदासजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 1970 तिरुवनंतपुरम के राष्ट्रीय अधिवेशन में स्व. मदनदास जी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में राष्ट्रीय संगठन मंत्री दायित्व मिला था तब से उन्होंने परिषद को नई दिशा व ऊर्जा देने का काम किया है।देशभर में प्रवास के दौरान वह कार्यकर्ता विकास व कार्य को प्राथमिकता देते थे। कार्यकर्ता की चिंता, कार्यकर्ता का विकास एवं कार्यकर्ता के मन की बात, इस विषय में स्व. मदन दास जी खासतौर पर ध्यान दिया करते थे। छात्र संगठन को सुसंस्कृति छात्र आंदोलन बनाने में स्वर्गीय मदन दस जी की अहम भूमिका रही है। विद्यार्थी परिषद को अखिल भारतीय संगठन बनाने में मदन दास जी की अहम भूमिका रही।
 
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद एवं संघ में लम्बे समय तक उन्होंने प्रचारक भूमिका निभाई। मदनदासजी के रूप में ईश्वरीय कार्य में लम्बा समय देने वाले व्यक्ति को हमने खोया है। परिषद एक विचार है, उस विचार को जिसने जीने का प्रयास किया, ऐसे स्व. मदन दास जी के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्यार्थी कल्याण न्यास के सचिव उमेश शर्मा ने कहा कि व्यक्ति निष्ट ना होकर तत्वनिष्ट होने की सीख हमे स्व. मदनदास जी से मिली है।
 
श्रद्धांजलि सभा   
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मदनदास जी एक विरासत छोड़ गए हैं। उन्होंने एक विचार को अपने अंदर आत्मसार करके समाज में कार्यक्रम किया है। उनके जीवन से हम सबको प्रेरणा लेना चाहिए। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा कि उनका देवलोक गमन परिषद के कार्यकर्ताओं के लिए ही नहीं एवं अन्य अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के लिए भी बहुत बड़ी क्षति हुई है।
 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर स्वर्गीय मदनदास देवी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
 
श्रद्धांजलि सभा
श्रद्धांजलि सभा
श्रद्धांजलि सभा
Powered By Sangraha 9.0