श्रावण मास में भोजपाल के गुफा मंदिर में लगता है पर भव्य मेला

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    12-Jul-2023
Total Views |
Gufa mandir 
 
भोपाल के गुफा मंदिर में श्रावण के प्रथम सोमवार से ही को श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बड़े ही हर्सोल्लाष के साथ श्रद्धालु मंदिर पर भगवान को अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुँचने लगे हैं। लालघाटी पर पहाड़ी पर बना यह मंदिर बेहद महत्त्व का है, यहाँ पर गुफा के अन्दर भगवान बिराजे हैं। इस मंदिर में पहुँचने के लिए कई सीढ़ियों की चढाई करनी होती है, यहाँ ऊपर पहुँचते ही पहाड़ी से काटकर बनी हुई छोटी-छोटी गुफाओं में भगवान की प्रतिमाएं स्थापित हैंI गुफा मंदिर पर मुख्य मंदिर में शिव जी के परिवार के साथ अन्य देवता भी विराजित हैं।
 
इस मंदिर के पास छोटी सी गुफा के कारण यह गुफा मंदिर के नाम से माना जाता है। लगभग 10 फीट की इस गुफा में भगवान का शिवलिंग स्थापित है। मंदिर के पास ही बनी इस गुफा में हमेशा पानी भरा रहता है, श्रद्धालु झुककर गुफा के अन्दर यहाँ स्थापित शिवलिंग के दर्शन के लिए पहुँचते हैं।
 
झूले
 
श्रावण आते ही लगे झूले व दुकानें.....
गुफा मंदिर की पहचान श्रावण माह में यहाँ पर लगने वाले मेले से भी है क्योंकि हर वर्ष इस माह में यहाँ झूले एवं दुकाने लगाई जाती हैंI मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालु मेले में झूलकर आनंद उठाते हैं व साथ ही खरीदारी करते हैं। यहाँ पर सभी प्रकार के छोटे एवं बड़े झूले लगते हैं। इस वर्ष इधर बच्चों के लिए मिक्की माउस, जम्पिंग, हेलीकाप्टर, टार्जन कार, छोटे झूले आदि लगाये हुए हैं। वहीं बड़ों के लिए ब्रेक डांस, कमल-ताज, नाव, क्रास आदि लगे हैंI इस वर्ष यहाँ पर मौत का कुआं भी बेहद महत्वपूर्ण है, बड़ी संख्या में लोग यहाँ पर पहुँच रहे हैं।
 
अगर आप भोपाल में रहते हैं तो श्रावण के इस पवित्र माह में सोमवार को भगवान के दर्शन करने अवश्य पहुंचना चाहिए। 

गुफा मंदिर
भगवान्