मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

प्रदेश के सरस्वती शिशु मंदिरों के 35 भैया-बहिनों ने प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    26-May-2023
Total Views |
sarasvati shishu mandir
 
भोपाल। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने कक्षा 10वी एवं 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित किया। घोषित परीक्षा परिणाम में प्रदेश के सरस्वती शिशु मंदिरों के 35 भैया-बहिनों ने प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है। कक्षा दसवी के प्रथम 10 स्थान के लिए घोषित प्रावीण्य सूची में 254 छात्रों में से 21 छात्र सरस्वती शिशु मंदिरों के भैया-बहिन है- कु. आस्था सिंह राजपूत छतरपुर तीसरा, ओमप्रकाश राजपूत सिवनी छटवां, सेजल जघेला मण्डला छटवां, रमन राजपूत छतरपुर सातवां, प्रभावती कुसमारिया पथरिया सातवां, अनुष्का द्विवेदी सतना सातवां, गीतिमा वाजपेयी देवरी आठवां, अंसार खान गौरझामर सागर आठवां, रिशिका द्विवेदी सतना आठवां, विमलेश कुमार बिछियां नौवां, मंहक शिवहरे अनुपपुर नौवां, सोहानी सिहारे चंदेरी नौवां, सागर द्विवेदी अमरपाठन नौवां, कु. आकांक्षा शुक्ला सतना नौवा, किसन शिवहरे सतना नौवा, रिचा मिश्रा रीवा नौवा, संजना पटेल दमोह दसवां रूचि साहू दमोह दसवां, श्रिया मिश्रा सीधी दसवां, प्रकाश कुमार तिवारी सीधी दसवां एवं अनंत साहू मण्डला दसवां स्थान प्राप्त किया।
 
इसी प्रकार कक्षा बारहवी के सभी संकायों में सरस्वती शिशु मंदिर के 14 भैया-बहिनों ने प्रावीण्य सूची में अपना स्थान प्राप्त किया है-
 
कला समूह- कु. संध्या पाटीदार कालापीपल पांचवा, गणित- वेदांत पटेरिया मोहगांव सातवां, अभिलाष पटेल सतना नौवां, बिरेश कुमार सीधी नौवा, स्नेहा राजपूत छतरपुर दसवां, पुष्पा सेन मण्डी बामौरा दसवां, जीवविज्ञान- पुष्पलता सिंह, सोयतकलां आगर सातवां, कु. काजल मिश्रा सतना नौवां, सुमित तिवारी बैठन सिंगरौली दसवां स्थान वाणिज्य- अमन उसमानी नरसिंहपुर छटवां, दीक्षा खरे रहली सागर आठवां, देव शर्मा विदिशा नौवां, दीपाली चौहान खण्डवा दसवां, कृषि- अमन दांगी बैरसिया पांचवा स्थान प्राप्त किया।
 
विद्या भारती के मध्यक्षेत्र सचिव श्री विवेक शेंड्ये, सहसंगठन मंत्री श्री आनंदराव, प्रान्त प्रमुख श्री सियाराम गुप्ता, सहप्रान्त प्रमुख श्री शिवानंद सिन्हा महाकौशल प्रान्त, मध्यभारत प्रान्त के श्री निखिलेश महेश्वरी संगठन मंत्री, सचिव श्री शिरामणि दुबे, प्रान्त प्रमुख डॉ. रामकुमार भावसार, सहप्रान्त प्रमुख श्री चन्द्रहंस पाठक, मालवा प्रान्त के संगठन मंत्री श्री अखिलेश मिश्रा, सचिव श्री प्रकाश धनगर, प्रान्त प्रमुख श्री पंकज पंवार, सहप्रान्त प्रमुख श्री सुन्दरलाल शर्मा ने घोषित परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए सफल छात्रों को बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।