अयोध्या तो झांकी है, मथुरा काशी बाकी है

09 Apr 2023 16:55:37

devkinandan thakur

भोपाल. प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की भागवत कथा के आखिरी दिन 8 अप्रैल को भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान पर सनातन धर्म सभा का आयोजन हुआ. इसमें बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पहुंचे. इस दौरान दोनों ही संतों ने मंच से कृष्ण जन्मभूमि के लिए आंदोलन करने का आह्वान किया.
 
सनातन धर्म सभा को संबोधित करते हुए भागवत कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि 25-30 साल बाद भी हमारा देश सेक्युलर रहेगा इसकी गारंटी कौन दे सकता है. 25-30 साल बाद भी कथा इसी तरह होती रहेंगी और हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रहेंगी इसकी गारंटी कौन लेगा. हमारी चिंता यह है कि हम तब तक ही सुरक्षित रहेंगे जब तक हम बहुसंख्यक हैं. पाकिस्तान- बांग्लादेश में हमारी क्या स्थिति है.
 
उन्होंने कहा कि अभी काशी-मथुरा बाकी है, जनसंख्या नियंत्रण कानून बाकी है, मैं मथुरा से आया हूं आज भी मुझे इस बात का दर्द है कि काशी मथुरा एक जैसी स्थिति में हैं. हम राम की तरह कृष्ण को भी आजाद करके रहेंगे. देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि मैं कृष्ण जन्मभूमि के लिए बहुत बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रहा हूं.
 
उन्होंने कहा कि हम जब तक जातियों में बंटे रहेंगे तब तक हमें रोका जाएगा. हम एकजुट रहेंगे तो राम मंदिर भी बनेगा काशी,मथुरा भी आजाद होंगे. ठाकुर ने आव्हान किया कि जल्द ही वह आंदोलन शुरू करेंगे. उन्होंने लोगों से उनका साथ देने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित हिंदुस्तान चाहते हैं. श्री राम कथा, नारों को कोई रोक न सके इसलिए हिंदू राष्ट्र जरूरी है.
 
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं. उन्होंने कहा कि मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के लिए हम देवकीनंदन ठाकुर जी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि जो राम की शरण में जाते हैं उनकी पूछ बढ़ जाती है. टीवी-मोबाइल छोड़कर राम में मन लगाने की बात उन्होंने की.
 
कृष्ण जन्मभूमि के लिए निकालेंगे जागृति यात्रा
 
देवकीनंदन ठाकुर के बाद बाबा बागेश्वर मंच पर आए और हजारों की संख्या में कथा में मौजूद भक्तों से कहा, "हमारे बड़े भाई देवकीनंदन ने जो संकेत दिए हैं और कहा है कि अयोध्या तो झांकी थी मथुरा-काशी बाकी है। भैया जी ने आज संकल्प लिया कि बहुत जल्दी मथुरा में भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि के लिए एक जागृति यात्रा निकालेंगे। हम यही प्रार्थना करते हैं कि जितने भी भारतवर्ष के ठाकुर जी के अनुयाई हैं, यह काम केवल देवकीनंदन जी का नहीं है, यह पूरे विश्व में रहने वाले श्री कृष्ण उपासकों का काम है। हम देश विदेश के कृष्ण उपासकों से देवकीनंदन जी की जागृति यात्रा में साथ देने की अपील कर रहे है।"
Powered By Sangraha 9.0