राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद स्थित प्रदेश के पहले ,मॉडल सीएम राइज स्कूल रशीदिया में विद्यार्थियों को कक्षा से बाहर कर नमाज पढ़ने के मामले में दो शिक्षिकाओं के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वह कक्षा में विद्यार्थियों को बाहर करके नमाज अदा कर रहीं थीं. विद्यालय में नमाज अदा करते हुए शिक्षिका के वीडियो वायरल हुआ था. रशीदिया स्कूल में दो शिक्षिकाओं का कक्षा में नमाज पढ़ते वीडियो मंगलवार को सामने आया था. स्कूल में इस तरह की धार्मिक गतिविधियां गलत है.
स्कूल प्रबंधन भले ही सब कुछ सही होने का दावा कर रहा हो, लेकिन कुछ छात्रों ने बताया कि स्कूल में प्रतिदिन बच्चों को नमाज पढ़ने के नाम पर इसी तरह कक्षा से बाहर किया जाता है। शुक्रवार को तो सभी कक्षाओं में नमाज पढ़ी जाती है और बच्चे भी स्कूल में ही नमाज पढ़ते हैं। इस कारण उतनी देर के लिए पढ़ाई बाधित होती है।
वीडियो के सामने आने के बाद संस्कृति बचाओ मंच ने विरोध जताते हुए आरोप लगाया है कि स्कूल में शिक्षिका द्वारा नमाज पढ़ी जा रही है, अगर इसे नहीं रोका गया तो हम भी हनुमान चालीसा और दुर्गा पाठ करेंगे.
वहीं इस मामले में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विरोध जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि, बच्चों की पढ़ाई के मूल कार्य रोक कर स्कूलों में इस प्रकार की गतिविधि नहीं करना चाहिए,आयोग द्वारा संज्ञान ले कर सम्बंधित अधिकारियों को नोटिस प्रेषित करने की कार्यवाही की जा रही है।
सोर्स- नवदुनिया, ईटीवी भारत