विमुक्त, घुमंतु अर्द्धघुमंतू जनजाति का सम्मलेन रविवार को

04 Mar 2023 18:33:56
विमुक्त जनजाति
 
सांकेतिक फोटो  
 
भोपाल। विमुक्त घुमंतू , अर्धघुमंतू, जनजाति समाज का 'सामाजिक सम्मेलन' रविवार को सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान, भारत टॉकीज चौराहा पर प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जायेगा। विमुक्त, घुमंतू, अर्द्धघुमंतू, जनजाति समाज को मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस सम्मलेन में समाज के लोग सहभागिता करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, मुख्य वक्ता घुमंतू जनजाति समाज के राष्ट्रीय संयोजक दुर्गादास के साथ विभिन्न घुमंतु समाजों के मुखिया अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथि-वक्ता उद्बोधन के पश्चात शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें विमुक्त घुमंतू, अर्द्धघुमंतू, विमुक्त जनजाति समाज के बंधु एवं मातृशक्ति सहभागिता करेंगे। यह शोभायात्रा सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान, भारत टॉकीज चौराहा से प्रारंभ होकर इतवार, ट्रांसपोर्ट एरिया, मंगलवारा, आजाद मार्केट, लोहा बाजार, लखेरापुरा से होते हुए भवानीचौक पर पहुंचकर भारत माता की आरती से संपन्न होगी।
Powered By Sangraha 9.0