भारत भारती आवासीय विद्यालय बैतूल के 65 वें स्थापना वर्ष पर आयोजित वार्षिकोत्सव में हिन्दू धर्मरक्षक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित महानाट्य का मञ्चन किया गया। राजस्थान के किलों का सयुंक्त तीन मंजिला दुर्ग मंच पर जब भारत भारती के तीन सौ सेअधिक विद्यार्थी कलाकारों ने शौर्य और रोमांच से भरपूर इस नाट्य की प्रस्तुति दी तो हजारों दर्शक अभिभूत हो गये।
महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव, महाराणा के बाल्यकाल का लालन-पालन, सफेद घोड़े चेतक पर बैठकर महाराणा प्रताप का आगमन, हल्दीघाटी का युद्ध, महाराणा को नहीं जीतने पर अकबर की बैचैनी, दानवीर भामाशाह का प्रसंग आदि अनेक कथानकों के द्वारा मंचित इस महानाट्य में गीत और नृत्यों का भी समावेश किया गया था । भारत भारती विद्यालय में स्वामी विवेकानन्द, रानी लक्ष्मीबाई, जाणता राजा, विक्रमादित्य जैसे महानाट्यों के बाद महाराणा प्रताप के इस महानाट्य ने विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक ओर स्वर्णिम पृष्ठ जोड़ दिया।
विद्यालय के सैंकड़ों अभिभावकों व जिलेभर से महानाट्य देखने आये हजारों दर्शकों की उपस्थिति में सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी व भाऊराव देवरस सेवा न्यास के अध्यक्ष श्री बनवारी लाल सक्सेना, अध्यक्षता कर रहे चिखली ग्राम के कृषक श्री चुन्नीलाल यादव, विशेष अतिथि जनजाति शिक्षा के राष्ट्रीय सह संयोजक श्री बुधपाल सिंह ठाकुर, महर्षि अरविन्द शिक्षा समिति बैतूल के अध्यक्ष श्री कश्मीरी लाल बत्रा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का विधिवत प्रारम्भ किया। अतिथियों का परिचय व स्वागत विद्यालय के प्राचार्य जितेन्द्र परसाई व विद्यालय की छात्र संसद के पदाधिकारियों ने किया।
भारत भारती के सचिव मोहन नागर ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए भारत भारतीय शिक्षा संस्थान की गौरवपूर्ण उपलब्धियों का बखान किया। श्री नागर ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति संघर्ष में बलिदान होने वाले कलकत्ता के सगे भाई शहीद शरद कोठारी और राम कोठारी भारत भारती के छात्र रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत भारती शिक्षा संस्थान शिक्षा के साथ चिकित्सा, पर्यावरण संरक्षण, स्वालम्बन को लेकर जिले के सैंकड़ों ग्रामों में अनेक प्रकल्प संचालित कर रहा है। जनजाति छात्रों की शिक्षा के लिए जिले में दो छात्रावासों का संचालन व चार सौ ग्रामों एकल विद्यालय के शिक्षकों का प्रशिक्षण भी भारत भारती के माध्यम से हो रहा है।
आभार विद्यालय प्रधानाचार्य श्री वैभव जोशी ने माना। कार्यक्रम के अन्त में आगन्तुक सभी नागरिकों को संस्था के सचिव मोहन नागर द्वारा आगामी 17 नवम्बर को होने विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।