दादा उत्तमचंद इसराणी जी का जन्मशती समारोह आज

सामाजिक कार्यकर्त्ता हेमंत मुक्तिबोध रहेंगे मुख्य वक्ता

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    09-Nov-2023
Total Views |

uttamchand israni

भोपाल, १० नवम्बर २०२३। अविभाजित भारत से उभरे एक राष्ट्रभक्त और समाजसेवी दादा उत्तमचंद इसराणी जी का जन्मशती समारोह आज दोपहर 3:00 बजे से रविन्द्र भवन के (अंजनी सभागृह) में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर अर्चना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित दादा उत्तमचंद इसराणी पर एकाग्र पुस्तक “एक राष्ट्रभक्त समाजसेवी" का लोकार्पण होगा।

 
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति श्री विष्णु प्रताप सिंह चौहान पूर्व न्यायाधीश मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय वर्तमान चैयरमेन रेरा (भू-सम्पदा ) अपील अधिकरण म.प्र. , मुख्य अतिथि श्री मनोहर ममतानी कार्यवाहक अध्यक्ष मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री हेमंत मुक्तिबोध सामाजिक कार्यकर्ता रहेंगे।