भोपाल. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की पूर्णकालिक कार्यकर्ता रही मंगला टेकाम को जापान सरकार के 'द शिप फॉर वर्ल्ड यूथ' कार्यक्रम के चयनित किया गया है। जनजातीय समाज से जुडी मंगला टेकाम इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली मप्र की एकमात्र प्रतिनिधि है। वह बेतूल जिले के शाहपुर ब्लाक के मगरडोह गाँव की मूलनिवासी है। वर्तमान में मंगला अभाविप के स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की राष्ट्रीय सह संयोजक है और दिल्ली में रह कर जर्मनी से जुड़े इलीड कास से भी जुड़ी हुई है।
'द शिप फॉर वर्ल्ड यूथ' कार्यक्रम 24 जनवरी 2024 से प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमें जापान सहित 14 देशों के युवा प्रतिभागी भाग लेंगे। भारत से इस कार्यक्रम में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहा है। एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में युवा शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन, युवा सशक्तिकरण, परम्परा संरक्षण और इतिहास जैसे विषयों पर प्रशिक्षण और संवाद करेंगे। इसके पूर्व भी सभी प्रतिभागी आभासी माध्यम से भी चर्चा करेंगे। सभी प्रतिभागी जापान के कोस्टल एरिया के क्योटो, ह्योगो, टोक्यो और कोचि की यात्रा करेंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में पूर्णकालिक कार्यकर्ता रही कु मंगला ने इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की।इसके पहले उन्होंने गाँव के शासकीय विद्यालय से पढाई की है।