ग्वालियर 23 नवंबर 2023. अयोध्या में नवनिर्मित रामलला देवस्थान के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण घर-घर पहुंचाने हेतु लश्कर जिले में 'अक्षत कलश' यात्रा गुरुवार को प्रात: 9 बजे गुढ़ा गुड़ी नाके के पास रामजनकी मंदिर (प्री सैनिक स्कूल के सामने) से होकर प्रारम्भ हुई।
यह यात्रा बेटी बचाओ चौराहा, रॉक्सी टाकीज, महाराज बड़ा, जनकगंज, हनुमान चौराहा, जीवाजीगंज, सेंट्रल जेल, रामदास घाटी, शिंदे की छावनी, फूलबाग गुरुद्वारा, नदी गेट, इंदरगंज, दाल बाजार, नया बजार से होते हुए कंपू स्थित वाल्मिकी मंदिर पर पहुंची । एवं मंदिर मे *कलश स्थापना की गई।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संघ के माननीय विभाग संघचालक श्री विजय जी गुप्ता एवं लश्कर जिला संघ चालक श्री प्रहलाद जी सबनानी, जिला कार्यवाह श्री द्वारका जी गुर्जर ,पप्पू जी वर्मा, वसंत जी गोडयाले, उदल सिंह जी एवं संघ और अन्य हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रहलाद सबनानी ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या मे श्री राम लला की मूर्ति की स्थापना होगी एवं राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है जिस के लिए पूरे देश मे उत्साह की लहर है इसी क्रम मे देश मे 25 लाख से भी ज्यादा परिवारों मे संघ के स्वयंसेवक मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण देने जाएंगे। समाज की सज्जनशक्ति ने अक्षत कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया।