भोपाल के समृद्ध इतिहास पर चर्चा आज

22 Sep 2022 13:54:55
table talk
 
कुशाभाऊ ठाकरे फाउंडेशन द्वारा आयोजित टेबल टॉक में आज भोपाल के इतिहास पर चर्चा आयोजित की गई है. इसके तहत नवाबों से पहले के सम्रद्ध भोपाल के बारे में चर्चा का आयोजन किया गया है। इसमें प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी एवं पुरातत्त्ववेत्ता पूजा सक्सेना अपनी बात रखेंगी।
 
उक्त चर्चा में विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों से पत्रकारिता एवं अन्य विद्यार्थी सहभागिता करेंगे।
 
परिचर्चा में जुड़ने के लिए आप नवाबों के शहर भोपाल से आएंगे लेकिन वापस आत्मगौरव के साथ अपने पूर्वजों की समृद्ध विरासत "भोपाल" में लौटकर जाएंगे।
 
दिनांक - 22/09/2022, समय - दोप. 03:00 बजे
स्थान - NITTTR सभागार, हिन्दी भवन के पास (पॉलिटेक्निक चौराहा) श्यामला हिल्स, भोपाल 
Powered By Sangraha 9.0