नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गुरुवार आधी रात से 11 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जो अब तक जारी है। NIA की टीम ने मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन में PFI के ठिकानों पर छापा मारकर 4 लीडर्स को हिरासत में लिया है। इंदौर के बंबई बाजार से मुमताज कुरैशी और छिपा बाखल को हिरासत में लिए जाने की जानकारी सामने आ रही है। PFI के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरीवाला और अब्दुल जावेद को भी हिरासत में लिए जाने की सूचना है। टेरर फंडिंग को लेकर NIA सर्च ऑपरेशन चला रही है।