इस श्री राधा-कृष्ण मंदिर में हैं करोड़ों के गहने

भगवान श्री कृष्ण प्रकात्योत्सव विशेष

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    19-Aug-2022
Total Views |
gwalior

लाइटों से सजाया मंदिर मोह रहा है सभी का मन 
 
ग्वालियर. श्री कृष्ण प्रकात्योत्त्सव के अवसर पर आज हम ऐसे मन्दिर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जहाँ करोड़ों रुपयों के गहने भगवान को पहनाये जाते हैं. गोपाल मंदिर के राधा-कृष्ण मंदिर में भगवान को 100 करोड़ के गहने पहनाकर सजाया गया है यह मंदिर अपने आप में अनोखा है, आकर्षक दृश्य देखने को मिलता है. क्षेत्र भर से लोग जन्माष्टमी पर यहाँ दर्शनों के लिए आते हैं.
 
भगवान को पहानाये इन गहनों में सोना, हीरा, नीलम, पन्ना, माणिक और पुखराज आदि बेशकीमती रत्न जड़े हैं. उनके माथे पर सजा सोने का मुकुट सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है.सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इस मंदिर में पुलिस बल तैनात किया जाता है. रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म तक भक्त दर्शन कर सकेंगे.
 
gwalior
 
ऐसे सजे हैं भगवान और राधा रानी-
 
भगवान श्री कृष्ण के मुकुट में पुखराज एवं माणिक तथा बीच में पन्ना जड़ा हुआ है,
श्री कृष्ण ने 2 नग झुमके, एक सोने की घुंघरू लगी हुई बांसुरी,
सोने के कड़े,
सोने के तार में पिरोई हुई 62 मोती की माला,
55 पन्ने की सत लड़ी,
इसके साथ ही एक सोने की छड़ी से उन्हें सजाया गया है.
 
gwalior
 
वही बात करें श्री राधा रानी की तो उन्होंने-
23 कैरेट का मुकुट पहने रखा है जिसमें एक नग जमा हुआ है,
सोने के दो झुमके,
1 नथ,
249 सफेद मोतियों से जडित पचलड़ी हार,
सोने के कड़े,
एक कंठी,
सहित अन्य सोने से उन्हें सजाया गया है. 

gwalior