Amazon और Exotic India का विरोध तेज

भगवान श्री कृष्ण की आपत्तिजनक पेंटिंग का है मामला

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    19-Aug-2022
Total Views |
boycott
 
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन एवं एग्जॉटिक इंडिया द्वारा भगवान श्री कृष्ण की आपत्तिजनक पेंटिंग बेंची जा रही थी। जिसके विरोध में सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा हुआ है। लोग #Boycott_Amazon #Boycott_ExoticIndia कर रहे हैं। चरों ओर कम्पनियों के बहिष्कार करने की बात तेज हो रही है।
 
हिंदु त्योहारों पर आपत्तिजनक कार्य करने वाले अमेजॉन को अधिकांश समय जनता का विरोध झेलना पड़ता है। लेकिन इसके बावजूद में अब तक उसकी हरकत में कोई सुधार नहीं आया है।
 
आज हिन्दुओं के पवित्र पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक आपत्तिजनक पेंटिंग बेचने के मामले में ऐमेज़ॉन व एग्जॉटिक इंडिया को जनता ने सबक सिखाने का आव्हान किया है।
 
दोनों ही कम्पनियों के विरुद्ध बॉयकॉट का ट्रेंड चलाते हुए नागरिकों ने अमेजॉन और एग्जॉटिक इंडिया कंपनी के अभद्र व्यवहार पर निशाना साधा है। अमेजॉन की इस हरकत से यूजर्स उनके ऐप को डिलीट करते हुए फोटो भी पोस्ट कर रहे हैं। साथ ही भगवान को लेकर ऐसी गलतियों पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। नागरिक इन ई-कॉमर्स कंपनियों को आईना दिखाने की बात कर रहे हैं।