संघ के सरसंघचालक दो जुलाई से राजस्थान प्रवास पर

04 से 10 जुलाई तक रहेंगे झुंझुनू में

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    01-Jul-2022
Total Views |
अखिल भारतीय प्रचार प्रसार बैठक
 
जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी 02 जुलाई से 10 जुलाई तक राजस्थान के प्रवास पर रहेंगे.
उत्तर-पश्चिम (राजस्थान) क्षेत्र के संघचालक डॉ. रमेश ने बताया कि सरसंघचालक का 02 जुलाई को प्रातः 10:40 बजे जयपुर आगमन होगा. इसी दिन दोपहर बाद चूरू के लिए प्रस्थान करेंगे और चूरू में रात्रि विश्राम करेंगे.
 
03 जुलाई को चूरू से रतनगढ़ पहुंचेंगे और रतनगढ़ गोल्च्छा ज्ञान मंदिर में तेरापंथ संघ के आचार्य महाश्रमण जी से वार्ता करेंगे. अगले दिन 04 से 10 जुलाई तक झुंझुनू में रहेंगे और अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में शामिल होंगे. प्रांत प्रचारक मुख्य बैठक 7 से 9 जुलाई तक रहेगी. बैठक में देशभर के सभी प्रांत प्रचारक तथा सह प्रांत प्रचारक अपेक्षित हैं.
 
बैठक संगठन संबंधित विषयों पर केंद्रित रहती है. संघ के प्रशिक्षण वर्ग - “संघ शिक्षा वर्ग“ के वृत्त एवं समीक्षा, आगामी वर्ष की कार्ययोजना, प्रवास योजनाओं आदि विषयों पर बैठक में चर्चा होगी. साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष कार्य विस्तार योजना पर भी विचार विमर्श होगा.