हजार से अधिक साइकिलिस्ट ने साइकिल चला कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

टीटी नगर स्टेडियम में दिखा अद्भुत नजारा, साइकिल रैली में शामिल हुए हजारों साइकिलिस्ट

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    05-Jun-2022
Total Views |
साईकिल रैली
साईकिल रैली
 
भोपाल। विश्व पर्यावरण दिवस पर टीटी नगर स्टेडियम में इस बार नजारा कुछ अनोखा दिखाई दिया, राजधानी के 1 हजार से अधिक साइकिलिस्ट ने पर्यावरण जागरूकता के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मैपकास्ट ), पर्यावरण संरक्षण गतिविधि एवं नर्मदा समग्र सहित अनेक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित 'जन चेतना साइकिल रैली' में बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
 
रैली का शुभारंभ पूर्व डीजीपी एवं निदेशक सीबीआई श्री ऋषि कुमार शुक्ला, नगर निगम आयुक्त श्री केव्हीएस चौधरी, महानिदेशक मैपकॉस्ट डॉ.अनिल कोठारी ने झंडी दिखाकर किया।
 
मुख्य अतिथि श्री ऋषि कुमार शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए हमें साल में 1 दिन ही नहीं अपितु पूरे वर्ष जागरूक होकर कार्य करना होगा तभी हम आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ एवं स्वच्छ पर्यावरण दे सकेंगे। हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए एवं प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन काल में कुछ पौधे अवश्य लगाएं।
 
नगर निगम आयुक्त श्री केव्हीएस चौधरी ने कहा कि स्वच्छता अभियान में भोपाल को प्रथम स्थान पर लाने के लिए जन सहयोग की आवश्यकता है ,इस कार्य में समाज के हर वर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन निश्चित ही पर्यावरण संरक्षण के लिए नागरिकों को जागरूक करेंगे।
 
महानिदेशक मैपकॉस्ट डॉ.अनिल कोठारी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि परिषद पूरे प्रदेश को हरा भरा बनाने के साथ नदियों को शुद्ध करने में वैज्ञानिक पद्धति से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही संस्थाओं के साथ मिलकर भी इस दिशा में समन्वय के साथ परिषद कार्य करेगी। 
 
साईकिल रैली
  
समापन पर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
 
समापन अवसर पर मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव श्री अच्युत मिश्रा ने प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए पानी बचाने एवं पौधरोपण करने का आव्हान किया ,इस अवसर पर पर्वतारोही मेघा परमार विशेष रूप से मौजूद रही।
जन जागरूकता नारों से दिया संदेश
 
साइकिल रैली में उपस्थित प्रतिभागियों ने सूखी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो शृंगार, प्रकृति के दुश्मन तीन,पाउच , पन्नी पॉलीथिन सहित अनेक जन जागरूकता स्लोगन के साथ मिट्टी बचाने एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
 
साईकिल रैली
 
हर उम्र के लोगों ने की सहभागिता 
 
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित रैली में हर उम्र के लोगों ने सहभागिता की. बच्चों से लेकर वयस्क, प्रोढ़ व बुजुर्ग इस रैली में अपनी साइकिलें लेकर पहुंचें. जहाँ उन्होंने इस साईकिल रैली में अपनी साईकिल दौड़ाई.
 
ऐतिहासिक हुआ आयोजन - पर्यावरण दिवस पर पहली बार राजधानी में 1200 से अधिक साइकिलिस्ट ने साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया, एवं अपने आप में अनूठी मिसाल पेश की। आयोजन में भोपाल के 16 से अधिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
 
साईकिल रैली  साईकिल रैली