सेक्सटॉर्शन- सावधान क्योंकि एक गलती बन सकती है आपकी परेशानी का कारण

सेक्सटॉर्शन से बचने हेतु यह बातें रखें ध्यान

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    30-Jun-2022
Total Views |
saavdhan
 
भोपाल में क्राइम ब्रांच की टीम को पिछले छः माह में 80 मामले प्राप्त हुए, इंदौर में जनवरी २०२२ से अप्रैल २०२२ तक 100 मामले सामने आए हैं. ऐसे में समझ सकते हैं कि प्रदेश में सेक्सटॉर्शन कितनी तेजी से बढता जा रहा है. इसी का उपयोग कर ठग पहले तो लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उनसे रूपये ऐंठते हैं.
लोगों के साथ इस प्रकार की घटना होने से वे या तो अपने साथ हुई घटना को दबा देते हैं या फिर आत्महत्या आदि कर लेते हैं. ऐसे कदम उठाने से पूर्व विचार करना चाहिए.
बार-बार इस प्रकार के मामलों का आना एक संकेत है कि हर जगह सावधान रहें. नागरिकों के लिए सजगता बरतने की आवश्यकता है. छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर घटनाओं से बचा जा सकता है.
 
सेक्सटॉर्शन से बचने हेतु यह बातें रखें ध्यान
 
- पॉर्न साइट पर सर्चिंग न करें,
- केवल सेफ वेबसाइट को ही खोलें,
- जिन वेबसाइट के यूआरएल से पहले ताला बना होता है उन साइट पर जाएं,
- लाल रंग से ताले के निशान कटे होने वाली वेबसाइट को खोलने से बचें,
- फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले उसकी पूरी तरह से जांच कर लें,
- यदि कोई ब्लैकमेल करता है तो इसकी बेझिझक साइबर पुलिस से शिकायत करें,
- अनजान व्यक्ति से रिश्ते बनाते समय सावधानी बरतें.
 
- अनजान नंबर से आनी वाली विडियो कॉल को नजरअंदाज करें,
- विडियो कॉल रिसीव कर रहे हैं तो अपने मोबाइल या लैपटॉप के फ्रंट कैमरा को हाथ से ढंक लें,
- विडियो कॉल रिसीव करने पर जब कंफर्म हो जाए कि सामने वाला परिचित है तो ही फ्रंट कैमरे से हाथ हटाएं,
- मोबाइल व लैपटॉप में एंटीवायरस रखें, ताकि सिस्टम को कोई हैक न कर सके,
- यदि कभी गलती से विडियो कॉल रिसीव कर लें और कोई ब्लैकमेल करने लगे तो घबराने की बजाय शिकायत पुलिस को दें,
- भूल बस अगर ऐसा हो भी जाता है तो संयम से काम लें,
- साइबर सेल को सीधे शिकायत करने पर तुरंत राहत मिल सकती है.
 
उक्त बातों को ध्यान में रखकर जनहानि/धनहानि और मानहानि से बच सकते हैं.
 
क्या होता है सेक्सटॉर्शन जानें यहाँ-