इटारसी. संस्कृत भारती विगत कई दशकों से संस्कृत के प्रचार प्रसार एवं शिक्षण हेतु प्रयासरत है। समय-समय पर संस्कृत भारती द्वारा सामान्य जनों को संस्कृत बोलना सिखाने के लिए वर्गों, शिविरों का आयोजन किया जाता है । इसी श्रंखला में इटारसी नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मालवीय गंज, बूढ़ी माता मंदिर के पास, इटारसी में दिनांक 1 जून से 9 जून तक संस्कृत भाषा प्रबोधन वर्ग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 15 वर्ष से ऊपर के कोई भी नागरिक भाग लेकर संस्कृत बोलना सीख सकते हैं। तथा संस्कृत के ग्रंथों एवं साहित्य का परिचय प्राप्त कर सकते हैं । यह स्वर्णिम अवसर होता है जब आप बहुत कम समय में धाराप्रवाह संस्कृत बोलना सीख सकते हैं।
वर्ग में संस्कृत विज्ञान प्रदर्शनी, संस्कृत के साहित्य का विक्रय तथा सामान्य दिनचर्या में संस्कृत बोलना इत्यादि महत्वपूर्ण आकर्षण रहेंगे, जिनका सामान्य जन लाभ ले सकते हैं।