नर्मदापुरम होगा होशंगाबाद का नाम

04 Feb 2022 16:14:28
नर्मदापुरम   
लगभग एक वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार की ओर से केन्द्र सरकार को होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने के लिए भेजे गए प्रस्ताव को केन्द्र सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है। अब होशंगाबाद, नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा। यही नहीं इसके साथ ही बाबई का नाम माखननगर एवं शिवपुरी का कुंडेश्वर धाम होगा। माना जा रहा है कि फरवरी माह के दूसरे हफ्ते में सरकार की ओर से इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
 
मुख्यमंत्री द्वारा कर इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया गया कि पवित्र नर्मदातट पर बसे होशंगाबाद शहर को अब मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी मैया नर्मदा की जयंती के शुभ दिन से 'नर्मदापुरम' कहा जाएगा. पूर्व में ही संभाग का नाम नर्मदापुरम किया जा चुका है।
  
यह पहली बार नहीं है जब नाम परिवर्तित हुआ हो इससे पहले भी प्रांत में कई स्थानों के नाम परिवर्तन किये जा चुके हैं. इनमें हाल ही का उदाहरण रानी कमलापति स्टेशन का शामिल है, जिसका नाम हबीबगंज से बदलकर किया गया है. स्टेशन का नाम परिवर्तन होने के बाद अब जिले व शहर का नाम परिवर्तन होने जा रहा है।
Powered By Sangraha 9.0