भोपाल 26 DEC 2022। राष्ट्र ऋषि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विमोचन आज सोमवार को होगा। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री श्री निखिलेश महेश्वरी द्वारा लिखित इस पुस्तक का विमोचन समारोह श्यामला हिल्स स्थित मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में शाम को 5 बजे से होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक श्री अशोक पांडे करेंगे। मुख्य अतिथि संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की मंत्री सुश्री उषा ठाकुर रहेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश के निदेशक श्री विकास दवे उपस्थित रहेंगे। पुस्तक का प्रकाशन अर्चना प्रकाशन न्यास भोपाल द्वारा किया गया है। न्यास के कार्यकारी निदेशक श्री ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि विमोचन समारोह में विद्वतजन, साहित्यकार, शिक्षाविद, पत्रकार, समाजसेवी, सुधि पाठक, मातृशक्ति एवं नागरिकगणों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।