वीर बाल दिवस : क्विज प्रतियोगिता में सहभागिता कर जीतें हजारों की राशि

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    24-Dec-2022
Total Views |
वीर बाल दिवस
 
सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के उन चारों बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर वर्ष 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाया जाने लगा। 'वीर बाल दिवस' के मौके पर संस्कृति मंत्रालय ने प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। मंत्रालय ने कहा कि चारों साहिबजादों के साहस और देशभक्ति के साहसिक कार्यों से बच्चों को परिचित कराने और उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से इस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।
 
MyGov पर जाकर वीर बाल दिवस क्विज में भाग लिया जा सकता है। मंत्रालय ने इसके लिए ईनामों की भी घोषणा की है। इस प्रतियोगिता में कुल 10 विजेताओं का चयन किया जाएगा, जिनमें से शीर्ष 03 विजेताओं को क्रमशः 25,000,15,000,10,000 की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रथम उपविजेता- चौथे से 13वें स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों में प्रत्येक को 2,000 रुपए की नकद राशि दी जाएगी।
 
विजेताओं का चयन प्रश्नों के लिए प्राप्त सही उत्तरों के आधार पर किया जाएगा। किसी भी वर्ग में आवश्यकता से अधिक विजेता होने की स्थिति में ड्रा की सहायता से चयन किया जाएगा। मंत्रालय ने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं, अधिक जानकारी के लिए https://quiz.mygov.in/quiz/veer-baal-diwas-quiz/ पर क्लिक करें।